बिज़नेस लोन क्या है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए हिंदी भाषा में
आसान भाषा में बिज़नेस लोन का फंडा !
बिज़नेस लोन क्या होता है , कब लेना चाहिए , किसके द्वारा लेना चाहिए , किस रेट पे लेना चाहिए ,
ऐसे ना जाने कितने सवाल आते हैं जब फाइनेंस लेने की बात आती है
हम मुनाफवाला आपकी इस समय का समाधान लेकर आए हैं आसन भाषा में। बिजनेस लोन तब लिया जाता जब आपको अपने बिजनेस में पैसे की जरूरत हो। ये पैसा आप कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लोन पर्पज ट्रेकिंग नहीं करता है इसका मतलब ये है कि अगर पर्पज ड्रिवेन नहीं है तो आ फंड्स को कहीं भी रूट कर सकता है अपने बिजनेस मी। इन फंड्स को आप मशीनरी परचेस के लिए, कंस्ट्रक्शन के लिए, एक्सटेंशन के लिए या फिर डेली बिजनेस ऑपरेशन ले लिए काम ले सकते हैं। इसके अलावा काई बार ये देखा गया है की कोई अबाडा ऑर्डर आने पर फंड की अचानक जरूरत बहुत है ऐसे में बिजनेस लोन तुरंत ग्रांट हो जाता है और आप अधिक से अधिक मुनाफा काम सकता है।
ज़्यादातर असुरक्षित बिज़नेस लोन थोड़े महंगे होते हैं क्योंकि ये असुरक्षित होते हैं और ये केवल आपकी आईटीआर एवम बैंकिंग के आधार पर दिया जाता है।
बिजनेस लोन दोनो ही तारिके के होते हैं असुरक्षित और सुरक्षित, लेकिन असुरक्षित संस्करण ज्यादा कम में लिया जाता है
आप बिजनेस लोन बैंक या एनबीएफसी से ले सकते हैं, ब्याज की दर निर्भर करती है आपके सिबिल स्कोर पर, पिछला ट्रैक रिकॉर्ड पर और आय के स्तर पर।
आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं, मुनाफवाला आपको सबसे कम दर पर अधिक लोन की व्यवस्था करवाते हैं